Skip to main content

search engine optimization क्या है?

 

SEO क्या है। search engine optimization क्या है

search engine optimization kya hai
search engine optimization


आज हम seo क्या होता है हिंदी मे आपको पूरी जानकारी अच्छे से देगे। अगर आप seo के बारे नहीं जानते तो आज हम आपको बताएँगे कि seo होता क्या है और ये क्यू जरूरी होता है। अगर आप इस blog को ध्यान से पड़ ले तो आपको seo क्या होता है आसानी से समझ आ जयेगा।

 Digital marketing और internet की दुनिया मे SEO बहुत ही ज्यादा जरूरी है। बहुत बड़ी-बड़ी company जो अपने product और online service sell करती है। तो उनका लाखों रूपए सिर्फ seo पर खर्च होता है। आख़िर ये seo क्या है।

Seo की fullform search engine optimization है। जिसका संबध search engine से होता है। seo के द्वारा search engine मे हम अपनी website को top पर लाते है। ताकि हमारी website पर traffic increase हो। अगर आप seo को अच्छे से follow करते हो तो आपकी website search engine मे top पर show होती है। website को first page पर लाना इसलिये जरूरी होता है क्युकि ज्यादातर तर लोग first page पर आने वाली website को ही visit करते है। बहुत हि कम लोग होते है जो दूसरा page open करते है। इसलिये seo को follow करना बहुत जरूरी है।

Website को first page पर लाना इसलिए जरूरी होता है क्युकि हम अपनी website इसलिए बनाते है ताकि हम अपने product और service sell कर सके परंतु अगर हमारी website पर लोग ही visit नही करेगें तो हम अपना product कैसे बेच पयेगे। इसलिये search engine optimization करनी पड़ती है ताकि हमारी website पर traffic increase हो। traffic increase होने से हमारी online earning बड़ती है और website की value search engine मे increase हो जाती है जिससे website की ranking बड़ती है।

Search engine क्या होता है?

search engine kya hai
search engine 

Search क्या होता है यह जानना आपके लिये बहुत जरूरी है। search engine एक ऐसा algorithm है जिसके द्वारा हम internet मे जो भी search करते है यह हमे उसकी सही जानकारी देने का काम करता है इसके लिये वह अपने database मे मौज़ूद information को ते़जी से crawl, index और rank देता है जिसे SERP (search engine result page) कहते है। किसी भी website को top पर लाने के लिए seo की बहुत्त बड़ी भुमिका होती है।

SERP- जब आप search engine में कुछ भी search करते है और search करने के बाद जो पहली list आती है जैसे अपने search किया था what is seo in hindi उसके बाद जो list आई थी उसे search engine result page कहते है।

Google search engine आज के समय मे सबसे जादा use किया जाता है क्युकि जब हम कुछ भी search करते है तो हम google search engine का इस्तेमाल करते है। 70% लोग google का इस्तेमाल दुनिया मे करते है। google आपको अच्छा result देने के लिये 200 factors का इस्तेमाल करता है। जो भी article google के इन module के अनुसार होता है वही आपको google के first page पर show होता है। जिससे आपको सही जानकारी मिलती है।

Search engine कैसे काम करता है?

search engine kaise kaam karta hai
types of search engine working 

search engine बहुत सारी information collect करते है। उसको अच्छे से organize करते है। और google हमारे information माँगने पर हमे result की form मे display कर देता है।

जब आप google कई search box मे कुछ भी type करते है तो अपने देखा होगा आपके पास कुछ ही सेकंड मे आपके पास बहुत सारे result आ जाते है। जैसा ही मेंने पहले भी कहा था आज के समय मे google search engine बहुत ही ज्यादा popular है google ने अपने software programme को बहुत अच्छे से design किया हुआ है। ताकि best result user तक पहुँचाया जा सके।

For example- जब आप school या college मे information collect करने के लिये library जाते हो तो library incharge आपको बहुत ही जल्द उस information से related books आपको दे देते है। जैसा कि आप सभी जानते है कि library मे बहुत सारी किताबें होती है पर फिर भी उनको बहुत ही अच्छे तरिके से arrange किया जाता है।

इसी तरह online भी बहुत सारी जानकारी होती है जिसे search engine सभी जानकारी को collect करते है और organize करके rank decide करते है और user के माँगने पर उसको दे देते है

वैसे तो  सभी search engine के काम करने की अलग अलग technique होती है। लेकिन हर search engine 3 step मे काम करते है-

1.  Crawling

2.  Indexing

3.  Ranking

1.  Crawling

जब search engine bots और spider आपके page को खोजकर उसे scan करता है उसे crawling कहते है।

2.  Indexing

Search engine मे आपके content और quality के आधार पर index किया जाता है उसे index कहा जाता है।

3.  Ranking

Search engine के module के अनुसार किसी page को search result मे उसकी position को ranking कहते है।

अब आपको अच्छे से समझ चुके होगा कि search engine क्या है और कैसे काम करता है।इसलिये अब आपको search engine optimization समझने मे आसानी होगी। क्योकि seo का सीधा सम्बंध search engine से होता है।

Types of search engine optimization

  •  On page seo
  •   Off page seo

On page seo

on page seo kya hai
on page seo 

Search engine optimization के दो important factor है। सबसे पहले हम on page seo के बारे मे बात करेगें क्योकि यह website पर organic traffic increase करने का सबसे important factor है।

यह आपकी website को setup करने के लिये search engine optimization के अनुसार जो काम उस पर किया जाता है उसे on page seo कहा जाता है।

ऐसा करने से यह आपकी organic traffic को increase करता है। जब आप कोई google पर keyword search करते है और वह आपको direct आपकी website पर लाता है वह organic traffic कहलाता है।  

वैसे तो on page seo के बहुत सारे factor होते है अपनी website को on page seo के लिये optimize करने के लिये और हम आपको उन्हीं मे से कुछ common factor बताने वाले है।

·        Site title
·        Meta tag
·        Heading tag
·        Image optimization
·        url optimization
·        404 error
·        Dead and broken links
·        301 and 302 redirection
·        Hiden and invisible text
·        Internal and external links
·        Inbound and outbound links
·        Linking structure
·        Code to text ratio
·        Favicon
·        W3 school validation
·        Google sitemap
·        Robots tst
·        Schema code
·        Website speed checker
·        Seo friendly checker
·        Seo tools
·        Google algorithm updates
·        Ankle tag
·        Google web master verification

Off page seo

off page seo kya hai
off page seo 


Off page seo को website और blog को search engine मे रंक करने के लिये उसके link को internet पर promote करते है उसे off page seo कहा जाता है।

जब आप अपनी website या blog को internet पर share और promote करते है तो इससे search engine को कुछ signal जाते है जिससे search engine website या उस blog के post की ranking increase करता है।

Off page seo करने के भी बहुत सारे तरिके होते है जिनकी मदद से आप अपनी post की rank increase करके website का traffic बड़ा सकते है। जिसमें से हम आपको off page करने के कुछ तरिके बता रहे है।

  •   Do follow links
  •   No follow links
  •  Page rank
  •   Elexa rank
  •   Page authority
  •   Domain authority
  •   Spam score

Off page seo for backlinks

  •  Search engine submission
  •   Directory submission
  •   Social bookmarking
  •  Classified
  • Article submission
  •  Press release
  •  Web 2.0 submission
  •   Blog commenting
  •  Local listing
  •         Ping submission
  • Form posting
  •         Backlink submission

Types of seo technique

  •         White hat seo
  •         Black hat seo

Seo technique दो प्रकार के हि होते है और आपका इनको समझना बहुत ही जरूरी है क्युकि कुछ लोग इन्हे समझने की कोशिश नही करते और वह अपनी website को नुक्सान पहुँचा देते है आप ये गलती ना करे इसलिये ध्यान से समझे seo techniques क्या होती है।

White hat seo

 हर काम को करने के 2 तरिके होते है एक अच्छा और एक बुरा। अगर आप बुरे रास्ते पर चलते है तो आप मंजिल पर कभी नही पहुँचपाते और अगर आप अच्छाई का रस्ता अपनाते है तो आप मंजिल तक ज़रूर पहुँचते हो चहे उसमें थोड़ा समय ज्यादा लगे।

इसी तरह white hat seo भी एक ऐसा ही रस्ता है जिसको follow करके आप एक famous blogger बन सकते है। इसके लिये आपको google या अन्य किसी search engine कै rule को follow करके अपनी website और post की seo करनी पड़ेगी। search engine के कुछ guideline और rule होते है जिनको follow करके website की search engine optimization करनी पड़ती है।

Use of white hat seo

  •         Quality content
  •         Website speed
  •         Easy and navigation
  •         Title and meta description
  •         Using keyword
  •         Keyword density
  •         Quality backlinks and link building

Black hat seo

यह seo का एक ऐसा तरीका है जिसमें google या किसी अन्य search engine की guidelines और rule को ignore करके अपनी website पर ज्यादा traffic पाने के लिये इस technique का इस्तेमाल किया जाता है। जो केवल search engine robots को ध्यान मे रखकर किए जाते है जिसे black hat seo बोला जाता है।

Internet पर ऐसी बहुत सी website मिल जयेगी जो कुछ पैसे लेकर आपकी website के लिये हजारों link बना देते है यह link spam और automated website के द्वारा बनाये जाते है जिसे search engine bots और spider आसानी से पहचान जाते है जिसके बाद आपकी website को block किया जाता है।

Use of black hat seo

·        Keyword stuffing

·        Unrelated meta description

·        Doorway और gateway post

·        Duplicate content

·        Invisible keywords 

Comments